Khud Janiye Kundli Se Vivah Ki Jaankari कुण्डली से विवाह विचार By Astrologer Dr. S. N. Jha अष्ट कूट और अमांगलिक दोष (खराब कुंडली ) निवारण – मांगलिक का अर्थ होता शुभ I विवाह संस्कार अगर भारतीय संस्कृति और समाजिक संस्कार से संपन्न होने पर वैवाहिक जीवन 90% सफलतम व्यतीत करते है I गणितीय पद्धति ( मिलान ) से विवाह करने से आपका वैवाहिक जीवन तभी सफल होगा I जब अष्ट कूट मिलान से 10% मात्र+ नवांश और त्रिशांश से मिलान पर 80 % और शेष ईश्वरीय शक्ति से 10 % आप वैवाहिक जीवन जी पायेगे I अष्ट कूट (कुण्डली) मिलान ये मिलान केवल विवाह ही के लिए नही है ? मित्रता, व्यवसाय साथी, नौकर आदि भी दों के बीच सम्बन्ध देखने के लिए आगे कैसा और किस प्रकार चलेगा I वर्णो वश्यं तथा तारा योनिश्च ग्रह मैत्रकम्। गणमैत्रं भकूटं च नाड़ी चैते गुणाधिका ।। कुंडली मिलान में अष्टकूट मिलान ही काफी नहीं है। मंगल दोष भी देखना जरुरी है , फिर लग्न, सप्तम भाव , सप्तमेश , सप्तमस्थ ग्रह , सप्तम और सप्तमेश को देख रहे ग्रह सप्तम भाव का कारक ग्रह...
मैं सुनील नाथ झा, एक ज्योतिषी, अंकशास्त्री, हस्तरेखा विशेषज्ञ, वास्तुकार और व्याख्याता हूं। मैं 1998 से ज्योतिष, अंक ज्योतिष, हस्तरेखा विज्ञान, वास्तुकला की शिक्षा और अभ्यास कर रहा हूं | मैंने राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान तथा लखनऊ विश्वविद्यालय में अध्यापन कार्य | मैंने वास्तुकला और ज्योतिष नाम से संबंधित दो पुस्तकें लिखी हैं -जिनके नाम "वास्तुरहस्यम्" और " ज्योतिषतत्त्वविमर्श" हैं | मैंने दो पुस्तकों का संपादन किया है - "संस्कृत व्याकर-सारः" और "ललितासहस्रनाम" |